Thursday, January 2, 2025
Thursday, January 2, 2025
Homeराज्य-शहरमऊगंज में सीएमएचओ ने लंबित मामलों पर जताई नाराजगी: तीन बीएमओ...

मऊगंज में सीएमएचओ ने लंबित मामलों पर जताई नाराजगी: तीन बीएमओ सहित 9 कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाई – Mauganj News



मऊगंज में शनिवार को सीएमएचओ ने योजनाओं के कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन बीएमओ के दिसंबर माह के वेतन पर रोक लगा दी है। सीएम हेल्पलाइन पर जननी सुरक्षा योजना सहित प्रसूति सहायता योजना सहित अन्य लंबित शिकायतों का निस्तारण न होने के चलते सीएमएचओ ने यह

.

बताया गया कि मऊगंज ब्लॉक में बीएमओ डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला, बीपीएम नीरज तिवारी, अरूण सिंह बघेल बीएएम और बीसीएम संजीव मिश्रा के वेतन पर रोक लगाई गई है। वहीं हनुमना ब्लॉक में बीएमओ नागेन्द्र प्रकाश मिश्रा, प्रभारी बीपीएम प्रफुल्ल गुप्ता और बीसीएम पवन प्रजापति के वेतन पर रोक लगाई गई है।

इसी प्रकार नईगढ़ी ब्लॉक में बीएमओ डॉ. एसडी कोल सहित बीपीएम धीरज पाठक, शंकर प्रसाद त्रिपाठी और ज्योति मिश्रा बीसीएम के वेतन पर रोक लगाई गई है। सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला ने लगातार शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे। उसके बावजूद भी अधिकारियों-कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया था।

प्रसूति सहायता की 637 शिकायतें

गौरतलब है कि मऊगंज जिले के तीनों ब्लॉक को मिलाकर प्रसूति सहायता की 637 शिकायतें पेंडिंग है। जिसमें नईगढ़ी में 101, मऊगंज में 206 और हनुमना में सर्वाधिक 330 शिकायतें पेंडिंग हैं। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य की कुल 127 शिकायतें पेंडिंग हैं। नईगढ़ी में 30, मऊगंज में 46 और हनुमना में 51 शिकायतें पेंडिंग हैं। मऊगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग की कुल 793 शिकायतें पेंडिंग है। जिनका निराकरण नहीं किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular