Monday, December 30, 2024
Monday, December 30, 2024
Homeछत्तीसगढछत्तीसगढ़ में बनेगा पहला फार्मास्युटिकल पार्क: नवा रायपुर में सरकार ने...

छत्तीसगढ़ में बनेगा पहला फार्मास्युटिकल पार्क: नवा रायपुर में सरकार ने दी 142 एकड़ जमीन, यहां तैयार होंगी मेडिसिन – Raipur News


छत्तीसगढ़ में फार्मास्युटिकल पार्क बनेगा। इसके लिए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने सेक्टर 22 ग्राम तूता में 141.84 एकड़ भूमि दी है। सरकार ने इसे मंजूर कर दिया है। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवाएं

.

छत्तीसगढ़ को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाना है तो स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ और जनोन्मुख बनाना जरूरी है। फार्मास्युटिकल पार्क की स्थापना इसी की एक कड़ी है। उन्होंने बताया कि नई औद्योगिक नीति में भी फार्मास्युटिकल क्षेत्र के उद्योगों को कई अनेक सुविधाएं और रियायतें दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

CM ने कहा- फार्मास्युटिकल पार्क की स्थापना से घरेलू एवं वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा उत्पादों की बढ़ती मांग को हम आसानी से पूराकर पाएँगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के माध्यम से राज्य के 77 लाख 20 हजार परिवारों को 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है जिसे आने वाले समय में 10 लाख रूपए तक किए जाने का लक्ष्य है।

ये होगा इस पार्क में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि फार्मास्युटिकल पार्क में आयुष उत्पादों में विशेषज्ञता वाली फार्मास्युटिकल इकाइयों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पार्क फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) सहित आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस होगा। अनुसंधान और विकास केंद्र और परीक्षण प्रयोगशाला जैसी आवश्यक सेवाएं भी इसमें शामिल रहेंगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular