Wednesday, January 1, 2025
Wednesday, January 1, 2025
Homeहरियाणारोहतक में युवक की चाकू घोंपकर हत्या: तीन युवकों ने किया...

रोहतक में युवक की चाकू घोंपकर हत्या: तीन युवकों ने किया हमला, वारदात के बाद फरार, दो भाईयों में था छोटा – Rohtak News


रोहतक के कलानौर में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई जब युवक कलानौर की धर्मशाला के पास गया हुआ था। इसी दौरान 3 आरोपियों ने युवक पर चाकू सहित अन्य हथियारों से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घायल को उपचा

.

प्रवीन को पीजीआई में भर्ती करवाया गया था

जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान रोहतक के कलानौर स्थित वार्ड नंबर 12 निवासी करीब 22 वर्षीय प्रवीन के रूप हुई है। जो दो भाईयों में छोटा भाई था। जबकि उनको एक बहन भी है। वहीं प्रवीन कक्षा नौंवी तक पढ़ा हुआ है। फिलहाल वह घर पर ही रहता था।

तीन युवकों ने की हत्या प्रवीण शनिवार रात को कलानौर की धर्मशाला की तरफ गया हुआ था। इसी दौरान तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर, आंख व अन्य शरीर पर चोट लगी हैं। जिसे उपचार के लिए कलानौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रवीन को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और हत्या से संबंध में साक्ष्य जुटाए।

मृतक प्रवीन

मृतक प्रवीन

जांच में जुटी पुलिस अभी तक हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है। कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल का कहना है कि युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। परिजनों से पूछताछ की गई थी। लेकिन वह हत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सके है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालेगी। वहीं मृतक के फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular