Thursday, January 2, 2025
Thursday, January 2, 2025
Homeहरियाणालोहारू में दिल्ली-पिलानी हाईवे गड्ढों में तबदील: बारिश के बाद देवीलाल...

लोहारू में दिल्ली-पिलानी हाईवे गड्ढों में तबदील: बारिश के बाद देवीलाल चौक बना केंद्र बिंदु, राइडर गिरकर हो रहे घायल – Loharu News


दिल्ली-पिलानी हाईवे पर बने गड्ढे से गुजरते वाहन।

हरियाणा में भिवानी जिले के दिल्ली-पिलानी राष्ट्रीय राजमार्ग 709-ई पर बरसात के बाद देवीलाल चौक के पास सड़क में बने गड्ढों के कारण यह चौक गड्ढों का केंद्र बिंदु बन गया है। मजे की बात यह है कि इस चौक से प्रशासनिक अधिकारियों व एनएच अथॉरिटी के अधिकारियों

.

पैचवर्क का नहीं हुआ काम

प्रशासन के अलावा एक बार प्रयास-एक कोशिश सामाजिक संगठन द्वारा इसके गड्ढों को भरने का काम किया था, परंतु प्रशासन ने उसके बाद से इस पर कोई भी पैचवर्क नहीं किया। जिसके चलते सड़क एक बार फिर से गहरे गड्ढों में तबदील हो चुकी है। शहर के गणमान्य लोगों ने इसके समुचित समाधान की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि शहर का देवीलाल चौक रोहतक-राजगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 709-ई पर स्थित है और यहां से हजारों की संख्या में वाहनों को आवाजाही लगी रहता है।

देवीलाल चौक पर बने गड्ढों के बीच से गुजरते वाहन।

समिति ने भरवाए थे गड्ढे

शहीद भगत सिंह कल्याण समिति प्रधान जगदीश जायलवाल, संदीप भूरिया, सुरेश लंबू, जगबीर, मुकेश, रिंकू, भूपेंद्र कस्वां, राकेश आर्य, विनोद प्रजापत, प्रदीप सैनी सुभाष राजपूत, राजेश शेखावत, बहादुर शर्मा आदि ने बताया कि देवीलाल चौक बहुत पहले से खराब हालात में है, एक बार लोहारू के सामाजिक संगठन द्वारा इसके गड्ढों को भरने का काम किया गया था।

बरसात के कारण बढ़ी समस्या

बरसात के कारण चौक पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। उन्होंने बताया कि इसमें दो से तीन फुट के गहरे गड्ढे हैं। जिसके चलते कोई भी अनहोनी हो सकती है। दुपहिया चालक कई बार हादसे के शिकार हो चुके हें। उन्होंने एनएच प्रशासन से देवीलाल चौक के पास सड़क के गड्ढों को भरने की मांग की है।

कई बार बनाया जा चुका रोड

एनएच अथॉरिटी जेई जितेंद्र सिंह ने बताया कि देवीलाल चौक पर कई बार डामर का रोड़ बनाया जा चुका है, परंतु यहां बरसाती पानी भर जाने से बार-बार टूट जाता है। उन्होंने बताया कि विभाग अगले 15 दिन के अंदर-अंदर यहां पर इंटर लॉकिंग बिछाकर इसका स्थायी समाधान कर देगा, ताकि लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular