Saturday, January 4, 2025
Saturday, January 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचंदौली पुलिस ने चाइनीज मांझा के ​खिलाफ चलाया अ​भियान: जांच के...

चंदौली पुलिस ने चाइनीज मांझा के ​खिलाफ चलाया अ​भियान: जांच के दौरान 79 दुकानों से 131 बंडल किया बरामद – Chandauli News


चंदौली के पुलिस टीम के द्वारा रविवार की देर शाम को वि​भिन्न इलाकों में चायनीज मांझा की बिक्री करने वालों के ​खिलाफ अ​भियान चलाया गया। जांच के दौरान पुलिस टीमों ने 79 दुकानों की पड़ताल किया।

.

इन दुकानों से पुलिस कर्मियों ने 131 बंडल चाइनीज मांझा बरामद किया। मौके से दो दुकानदारों को हिरासत में ले लिया। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि हरहाल में जनपद में चाइनीज मांझा की बिक्री को रोका जाएगा। क्योंकि चाइनीज मांझा के चलते लोग घायल होते हैं। सड़क दुर्घटना की संभावना ज्यादा होती हैं।

आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे ने बाजारों में चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिसकर्मियों को फरमान जारी किया हैं। इसी अ​भियान के तहत रविवार की देर शाम को सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझों की दुकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। क्योंकि कुछ दुकानदार मांझो की बिक्री से मुनाफा कमाने के लिए चोरी छिपे बेचते हैं। लेकिन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने 79 दुकानों की जांच किया। जांच के दौरान 131 बंडल चाइनीज मांझा बरामद किया गया।

साथ ही पुलिस कर्मियों ने दो दुकानदारों को जांच के लिए हिरासत में ले लिया। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि पतंग उड़ाने के लिए सुरक्षित मांझे का इस्तेमाल करें। चायनीज मांझा बहुत तेज होता है। यह लोगों को गंभीर रूप से घायल कर सकता है। इसके अलावा चाइनीज मांझा पर्यावरण के लिए भी हानिकारक होता है। उन्हाेंने सुझाव दिया कि बाजार या दुकान पर यदि चाइनीज मांझा की बिक्री की जा रही है। लोग नजदीकी थाना पर इसकी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके बाद दुकानदार के ​खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular