लखीसराय में हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने अरेस्ट किया है। एसपी पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस ने कार्रवाई की। जंगली इलाके में छापेमारी के दौरान हार्ड कोर नक्सली दिनेश उर्फ दिलीप कोड़ा को बरमसिया जंगल से गिरफ्तार
.
एसपी मोती लाल ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में जानकारी दी। इन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में चानन और बन्नू बगीचा थाना की पुलिस भी शामिल थी। हार्ड कोर नक्सली साल 2018 से नक्सली कांडों में फरार चल रहा था। छापेमारी दल ने बन्नुबगिचा और चानन थाना क्षेत्र के सिमरातरी, तेतरिया, सिंधौल, न्यू बांकुरा, न्यू बरमसिया, जनाकीडीह, कछुआ, महजनवा, सतघरवा, बासकुंड, महुलिया आदि के जंगली क्षेत्रों में अभियान चलाया।
पूछताछ में नक्सली होने की पुष्टि
पुलिस जब न्यू बरमसिया के जंगली क्षेत्र में पहुंची, तो इस नक्सली को संदेहास्पद स्थिति में हिरासत में लिया गया। पूछताछ में नक्सली होने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार नक्सली की पहचान कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बा टोला स्थित बरमसिया निवासी मदन कोड़ा के बेटा दिनेश उर्फ दिलीप कोड़ा है। गिरफ्तार नक्सली हार्डकोर इनामी नक्सली सुरेश कोड़ा और टुनटुन कोड़ा का सहयोगी रहा है। ये पुलिस से बचने के लिये बाहर काम करता था। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।