पुलिस गिरफ्त में वारदात में शामिल आरोपी।
हरियाणा के रोहतक जिला के कलानौर थाना पुलिस ने खेत में लगे ट्यूबवेल से पंखा चोरी करने की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियो क
.
अभियोग अंकित कर जांच शुरू
कलानौर थाना प्रभारी सुलेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव गढी निवासी प्रीतपाल की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 31 अगस्त को प्रीतपाल को अपने खेत में लगे ट्यूबवेल से पंखा चोरी हुआ मिला। मामले की जांच स.उप.नि. प्रवीण द्वारा अमल में लाई गई। जांच दौरान आशीष निवासी गढ़ी व बिरु निवासी पटवापुर को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदि है।