Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeझारखंडफोरलेन निर्माण करा रही कंपनी से 2% रंगदारी मांगी: अमन साव...

फोरलेन निर्माण करा रही कंपनी से 2% रंगदारी मांगी: अमन साव के गुर्गों ने चलाई थी कल गोली, फोन कर कहा- अबकी बार विकेट गिराऊंगा – Palamu News



गोली पोलपोल के मजदूर मनीष कुमार के पैर में लगी थी।

पलामू में NH-39 के फोरलेन निर्माण स्थल पर मंगलवार की शाम अमन साव गैंग के गुर्गों ने गोली चलाई थी। मजदूर को गोली लगने के करीब एक घंटे बाद 6:11बजे सड़क बनवा रहे भारत वाणिज्य ईस्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर को मयंक सिंह ने फोन किया था। फोन

.

इस संबंध में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने सदर थाना में मयंक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के मुताबिक चुकरु में बन रहे टोल प्लाजा के पास अपराधी बिना नंबर के काले रंग के पल्सर बाइक से आए थे। अपराधी कंपनी के कर्मी को खोज रहे थे। कंपनी के स्टाफ के नहीं मिलने पर दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने निर्माण स्थल पर खड़े जेसीबी पर सात राउंड फायर किया था।

निर्माण स्थल पर कर्मियों के सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर: एसडीपीओ

इसमें से एक गोली पोलपोल के मजदूर मनीष कुमार के पैर में लगी थी। इसके बाद अपराधी मेदिनीनगर की ओर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस अपराधियों के तलाश में जुटी है। एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। निर्माण स्थल पर कर्मियों के सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है। घटना में जख्मी मजदूर का इलाज एमएमसीएच में जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular