- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Haryana Accident| Delhi Mumbai Jaipur Bhopal News
28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी भरा कॉल आया। हालांकि, यह धमकी झूठी निकली। घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजे की है। अधिकारियों ने बताया कि विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के एक स्टॉफ को धमकी भरा फोन तब आया, जब फ्लाइट हवा में थी।
विशाखापट्टनम में विमान के लैंड होते ही फ्लाइट को घेरकर बम और डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग की गई। पैसेंजर्स को रेस्क्यू करके सेफ जोन में ले जाया गया। पैसेंजर्स का सामान भी खंगाला गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
आज की अन्य खबरें…
आज ही होंगे MCD में 12 वार्ड समितियों के चुनाव, LG ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए
केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) की 12 वार्ड समितियों के चुनाव आज ही होंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर MCD के आयुक्त अश्वनी कुमार ने सभी वार्ड समितियों के चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिए। उन्होंने MCD के सभी जोन के उपायुक्तों को पीठासीन अधिकारी बनाया है।
इससे पहले मेयर शैली ओबराय ने वार्ड समितियों के चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इन्कार कर दिया था। इस बीच केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार दे दिया।
दरअसल, चुनाव कराने के लिए 30 अगस्त को नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया खत्म हुई थी। MCD के कमिश्नर ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के लिए फाइल भेजी थी, लेकिन मेयर शैली ओबेरॉय ने नियुक्ति करने से इनकार कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें ..
गुलाम नबी आजाद की पार्टी DPAP ने 10 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) ने 10 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की। इससे पहले 25 अगस्त को DPAP ने 13 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी। DPAP ने गांदरबल में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सामने कैसर सुल्तान गनई को उतारा है।
DPAP ने 3 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी की।