Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeराज्य-शहररतलाम में पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन, निगम तक रैली निकाली: रहवासी...

रतलाम में पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन, निगम तक रैली निकाली: रहवासी बोले- सड़क की हालत खराब, सीवरेज लाइन पूरी तरह जाम – Ratlam News


रतलाम शहर के वार्ड नंबर 24 स्थित अशोक नगर क्षेत्र के रहवासियों ने गुरुवार को वार्ड पार्षद सलीम बागवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बड़ी संख्या में रहवासी हाथों में वार्ड के विकास कार्य नहीं होने के सवाल तख्तियों पर लिखकर नगर निगम पहुंचे। उन्होंने पार्षद

.

रहवासियों ने बताया कि हम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सड़क की हालत काफी खराब है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। क्षेत्र में सीवरेज लाइन पूरी तरह जाम है, संक्रमित बीमारी फैसले का डर बना रहता है।

उन्होंने बताया कि जब हम क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद बागवान को समस्या बताते हैं तो वे टालमटोल जवाब देते हैं। रहवासियों ने बताया कि पिछले दिनों पार्षद बागवान से अशोक नगर विकास कार्य के लिए शासन से मिली 97.19 लाख रुपए के संबंध में चर्चा की तो उन्होंने जवाब कहा कि वार्ड के टेंडर लेने के लिए कोई ठेकेदार तैयार नहीं है। इस वजह से उस बजट का इस्तेमाल नहीं हो पाया।

नगर निगम में प्रदर्शन करते रहवासी।

पूछा- विकास के लिए मिले बजट का क्या हुआ? आक्रोशित रहवासियों ने कमिश्नर भट्ट से सवाल किया कि जनता को जवाब दिया जाए कि जो राशि शासन ने भेजी थी उस राशि का उपयोग किन कारणों के चलते नहीं किया जा सका। कमिश्नर भट्ट ने रहवासियों से ज्ञापन लेकर बताया कि पूर्व में निगम द्वारा समय-समय पर सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी की गई थी। ठेकेदारों ने प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। इस वजह से बजट का उपयोग नहीं हो पाया।

कमिश्नर हिमांशु भट्ट को समस्या बताते रहवासी।

कमिश्नर हिमांशु भट्ट को समस्या बताते रहवासी।

पार्षद बोले- लोगों को उकसाया गया है इधर, पार्षद सलीम बागवान का कहना है कि क्षेत्र में कुछ कॉलोनाइजर ने अवैध कब्जे करवा रखे हैं। इनके कारण ठेकेदार कोई टेंडर नहीं लेना चाहते हैं। लोगों को उकसाया गया है। अवैध कब्जे वालों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular