कोंडागांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता दी जा रही है। जिले के 576 गांव और 383 ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को जागरुक किया जाएगा। इसका उद्देश्य बैंक से लेनदेन के समय होने वाले धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरु
.
एनआरएलएम कोंडागांव के डीएमएम विनय सिंह ने बताया कि जिले के सभी गांवों में वित्तीय धोखाधड़ी संबंधित अनजान व्यक्ति या किसी से लोन लेने से बचने के लिए लगातार वित्तीय साक्षरता रैली, दिवाल लेखन और जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कोंडागांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत ग्रामीणों को दी जा रही वित्तीय साक्षरता
इस जागरुकता शिविर में ग्रामीणों को वित्तीय प्रबंधन और साक्षरता संबंधित जानकारी मिल रही है। इस शिविर में सक्रिय महिलाएं, बैंक सखी, वित्तीय साक्षरता सीआरपी कृषि सखी, पशु सखी और आरबीके अपने कार्य का संपादन कर रही हैं।