Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeहरियाणालारेंस गैंग के गुर्गो क़े फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरफतार: तीन...

लारेंस गैंग के गुर्गो क़े फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरफतार: तीन दिन के पुलिस रिमांड पर ,दोनों आरोपियों से STF कर रही पूछताछ – Sonipat News



आरोपी बिजेन्द्र जैन और दूसरा आरोपी सन्नी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट पेश करते

हरियाणा में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) सोनीपत की टीम ने फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार करवाने वाले गिरोह से पर्दाफाश किया है।लारेंस गैंग के गुर्गों क़े लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले दो अलग अलग आरेापियों को दिल्ली और यूपी से गिरफ़्तार किया है।अन्य

.

हरियाणा के सोनीपत के लारेंस गैंग से जुडे दो नामी गैंगस्टर अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल के फर्जी दस्तावेज से फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले एक गिरोह से एसटीएफ सोनीपत की टीम ने पर्दाफाश किया बडी कामयाबी हासिल की है। टीम ने एक आरोपी के विदेश भागने की कोशिश का नाकाम कर दिया है।

लारेंस गैंग के दो गुर्गों के बनाएं थे फर्जी दस्तावेज

लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल का फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। एक आरोपी बिजेंद्र जैन दिल्ली के शाहदरा और दूसरा आरोपी सन्नी को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के गिरफ्तार किया। आरोपितों को कोर्ट के आदेश पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

अंकित नरवाल का दिल्ली के फर्जी पते पर बना था पासपोर्ट

बरोदा हल्के के गांव कथूरा के अंकित नरवाल ने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट तैयार करवाया था। एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि वह लारेंस बिश्नोई का सदस्य है और आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। आरोपी पर अलग-अलग थानों में चार मामले दर्ज हैं।

अंकित की गिरफ्तारी ने खोले राज

26 जुलाई 2024 को अंकित का पासपोर्ट दिल्ली कार्यालय से जारी हुआ था। मामले के बारे में एसटीएफ को पता लगा तो आरोपी के खिलाफ 14 दिसंबर को बरोदा थाना में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस अंकित को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अब इसी मामले में फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार करवाने दोनों आरोपियों बिजेंद्र जैन व सहारनपुर निवासी सन्नी कुमार को भी गिरफ्तार किया।

आरोपी बिजेंद्र दिल्ली में चलाता है सीएसी सेंटर

आरोपी बिजेंद्र दिल्ली में सीएसी सेंटर चलाता है। वह साथ ही पासपोर्ट तैयार करवाने का कार्यालय चलाता था। यूपी का रहने वाला आरोपी सन्नी फर्जी दस्तावेज तैयार करने का माहिर रहा है और बिजेंद्र ने सन्नी द्वारा तैयार फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही अंकित नरवाल का पासपोर्ट तैयार किया था। स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी बोले

स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी इंदीवर ने बताया दोनों आरोपियों के फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार किए गए थे। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जाएगी कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने में उनके साथ और कौन-कौन शामिल रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular