Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeहरियाणाकरनाल में मेरठ रोड पर दर्दनाक हादसा: दीवार से टकराया कैंटर,...

करनाल में मेरठ रोड पर दर्दनाक हादसा: दीवार से टकराया कैंटर, दो की मौत, समय पर नहीं मिली मदद – Karnal News


कैंटर के केबिन में फसे ड्राइवर व क्लीनर को निकालने की कोशिश करते राहगीर।

हरियाणा में करनाल के मेरठ रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में केंटर में सवार ड्राइवर व क्लीनर की मौत हो गई। हादसा का कारण ट्रैक्टर के पीछे बंदी दो ट्रालियों माना जा रहा है। जिससे केंटर का संतुलन बिगड़ा और वे सड़क की साइड में दीवार से जा टकराया। हादसा इत

.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे के करीब 2 घंटे बाद हाइड्रा की मदद से केबिन को खोला गया और दोनों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस करनाल में भेज दिया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मेरठ रोड पर पलटा कैंटर।

दो घंटे तक नहीं आई हाइड्रा

प्रत्यक्षदर्शियों राजबीर, सोनू व अशोक ने बताया कि केंटर के अंदर बोरियां लदी हुई थी। मेरठ रोड पर ट्रालियों की वजह से केंटर दीवार से जा टकराया। हादसे में ड्राइवर ने मौके पर दम तोड़ दिया और क्लीनर उसी में फंस गया। हादसा करीब रात साढ़े 10 बजे हुआ लेकिन साढ़े 12 बजे तक भी हाइड्रा मौके पर नहीं पहुंची। हाइड्रा मशीन अगर मौके पर पहुंच जाती तो घायल क्लीनर को बाहर निकाला जा सकता था और उसको बचाया जा सकता था। वहीं पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाइड्रा जाम में फंसी हुई है, उसकी वजह से हाइड्रा लगाई हुई थी।

डबल ट्राली लगाकर चला रहा था ट्रैक्टर

प्रत्यक्षदर्शियों में गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर डबल ट्राली लेकर चल रहा था उसकी वजह से हादसा हो गया। ऐसे में ऐसे ट्रेक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जो लापरवाही बरतते है। पुलिस नाको पर डबल ट्राली वाले ट्रैक्टर चालक आसानी से निकल जाते है जबकि अन्य वाहनों के कागजात न होने पर चालान काट दिया जाता है।

हाइड्रा को आगे लाने के लिए जाम को खुलावाते लोग।

हाइड्रा को आगे लाने के लिए जाम को खुलावाते लोग।

शिनाख्त में जुटी पुलिस

हादसे के सूचना के बाद डायल-112 के इंचार्ज ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली थी। जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। अभी दोनों की पहचान नहीं हुई है। शिनाख्त के लिए मोर्चरी हाउस में शव रखवा दिया है। पहचान के बाद शवों का पोस्टमार्टम होगा और परिजनों को सौंपा जाएगा। शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular