Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeछत्तीसगढयार्ड पर खड़ी एसी बोगी में लगी आग: दो दमकल बुलाकर...

यार्ड पर खड़ी एसी बोगी में लगी आग: दो दमकल बुलाकर आग पर पाया गया काबू, बोगी का काफी हिस्सा जला – durg-bhilai News


एसी कोच में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी

दुर्ग रेलवे स्टेशन के गुड्स यार्ड की तरफ खड़ी खाली एसी स्पेयर कोच में शनिवार सुबह आग लग गई। कोच से धुंआ निकलता देख आरपीएफ और जीआरपी एक्टिव हुई। तुरंत दो दमकल बुलाए गए और लगभग एक घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

.

जानकारी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन में एसी थ्री टायर की कुछ बोगी यार्ड में कई दिनों से खड़ी रखी गई थीं। यदि किसी ट्रेन में जरूरत पड़ी है तो इन बोगियों का उपयोग किया जाता है। शनिवार सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने बोगी के अंदर से तेज धुंआ निकलता हुआ देखा। पास जाकर देखा तो अंदर आग लगी हुई थी।

मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ जीआरपी

कर्मचारियों ने तुरंत रेलवे प्रबंधन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची। रेलवे का राहत बचाव दल पहुंचा। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। इसके बाद पानी व फोम की मदद से आग पर काबू पाया गया।

अंदर बोगी पूरी तरह से जली

अंदर बोगी पूरी तरह से जली

मोहन नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची

जिस जगह पर स्पेयर कोच खड़ा था वो एरिया मोहन नगर थाने से लगता है। आग किसने लगाई और कैसे लगाई इसकी जांच के लिए मोहन नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के रहवासियों से पूछताछ कर रही है कि आग कैसे और क्यों लगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular