Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभदोही में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पॉलिटेक्निक कॉलेज से सामान चुराने...

भदोही में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पॉलिटेक्निक कॉलेज से सामान चुराने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद – Bhadohi (Sant Ravidas Nagar) News



दोनों आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया।

भदोही के निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज में 10 जनवरी की रात चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने कॉलेज बिल्डिंग के कमरे का ताला तोड़कर प्लंबिंग का सामान, पाइप और बिजली का तार चुरा लिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

.

पिपरीस गांव से पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिपरीस गांव से शिवकुमार बिंद और दीपक कुमार बिंद नाम के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया।

बरामद हुआ चोरी का पूरा माल

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो प्लास्टिक की बोरियों में प्लंबिंग का सामान और चार बंडल पाइप बरामद किए। चोरी का सामान वापस मिलने से कंस्ट्रक्शन मैनेजर ने राहत की सांस ली।

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम ने निरीक्षक सेतांशु शेखर पंकज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। पुलिस ने धारा-317(2) बीएनएस के तहत दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस का बयान

इस कार्रवाई से भदोही पुलिस ने इलाके में सक्रिय चोरों को सख्त संदेश दिया है। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular