श्योपुर में शुक्रवार रात मामूली कहासुनी ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। रेंगर मोहल्ले में रात करीब 10 बजे शाहरुख खान की अजय और मोहित रेंगर से कहासुनी हो गई। शुरुआती विवाद ने गंभीर रूप ले लिया जब दोनों समुदायों के लोग मौके पर जमा हो गए।
.
विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें शाहरुख, अजय और मोहित घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद भारी संख्या में लोग कोतवाली थाने पहुंच गए और थाने को घेर लिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश दुबे ने बताया कि स्थिति को तत्काल नियंत्रण में ले लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। शनिवार सुबह से हालात सामान्य हैं, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट पर है।