अबोहर में सैलरी न मिलने से गुस्साए कर्मचारियों ने फूंका सरकार का पुतला
पंजाब के शहर अबोहर में डैमोक्रेटिक जंगलात मुलाजिम यूनियन के कर्मचारियों ने बुधवार को पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अढाई महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
.
यूनियन के रेंज प्रधान राम कुमार और महासचिव भागीरथ ने बताया कि जंगलात मंत्री ने पहले आश्वासन दिया था कि हर महीने की 7 तारीख को वेतन मिल जाएगा। लेकिन यह महज खोखला दावा साबित हुआ। अढाई महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने घर चलाना मुश्किल हो गया है।
कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द वेतन नहीं मिला तो 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन कार्यालय के सामने अर्थी फूंक प्रदर्शन करेंगे। साथ ही 25 जनवरी को जंगलात मंत्री के गांव कटारूचक में महारैली का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शन में यूनियन के सचिव दलीप कुमार, धर्मचंद, उपप्रधान दीवान चंद और चेयरमैन बनवारी लाल समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।
कर्मचारियों का कहना है कि स्थानीय अधिकारी भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क कर वेतन जारी करवाना चाहिए। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को ड्रामेबाज बताते हुए कहा कि सरकार के कहने और करने में बड़ा अंतर है।