लोहारू पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी
हरियाणा के भिवानी में पुलिस ने एक व्यक्ति को 4 किलो 630 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। लोहारू डिटेक्टिव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अनवर नामक व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी करता है बाइक से गांव जुई कलां की तरफ आ रहा है।
.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने लोहारू-भिवानी रोड पर खरकड़ी बणी के पास नाकाबंदी कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने सिंघानी की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को रोका। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान अनवर निवासी जीतपुरा (वर्तमान में जुई कलां) के रूप में हुई।
राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी
राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सांगवान की उपस्थिति में बाइक के टैंक पर रखे प्लास्टिक के कट्टे की जांच की गई। इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से माप के अनुसार, कट्टे सहित गांजा का कुल वजन 4 किलो 630 ग्राम था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को माननीय पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।लोहारू डिटेक्टिव थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी अनवर जीतपुरा हाल निवासी जुई कलां के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शनिवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।