Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशBJP ने कहा-महू आने के पहले माफी मांगें राहुल गांधी: जीतू...

BJP ने कहा-महू आने के पहले माफी मांगें राहुल गांधी: जीतू पटवारी बोलते समय सोच लें कि किसके लिए क्या बोल रहे – Bhopal News


बीजेपी दफ्तर में मीडिया से चर्चा करते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी महू आने से पहले माफी मांगें कि हम 55 साल तक सरकार में होने के बाद भी बाबा साहब के सम्मान में कुछ नहीं कर पाए। केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आरोप लगाते हैं लेकिन वे न

.

वीडी शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी बोलते समय यह सोच लें कि किसके लिए क्या बोल रहे हैं। कांग्रेस जिस प्रकार से तुष्टिकरण की राजनीति करती है और इसके ऐसे अभियान चलाने का काम करते हैं जिनमें वे कहते कुछ और करते कुछ हैं।

झूठ परोसना और परसेप्शन बनाना कांग्रेस की नीति

दरअसल, महू में होने वाली रैली के पहले कांग्रेस ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाए। इन पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने पलटवार किया। प्रदेश बीजेपी दफ्तर में मीडिया से चर्चा में कहा- झूठ परोसना और परसेप्शन बनाना कांग्रेस की नीति रही है। इसका जवाब जनता ने समय-समय पर दिया है। जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया।

वीडी शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने जब नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था तो सदन में उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया। संविधान बनाने वाले बाबा साहब को इस अधिकार से कांग्रेस ने वंचित किया था। बाबा साहब ने लिखा कि केवल मुसलमानों की चिंता की गई लेकिन एससी-एसटी की चिंता नहीं की गई है। प्रधानमंत्री ने केवल तुष्टिकरण के लिए काम किया है। केवल वोट पॉलिटिक्स नहीं बल्कि समाज में बाबा साहब और गांधी के विचारों को जमीन पर कैसे उतारा जाए, इसके लिए बीजेपी काम करती है।

प्रदेश बीजेपी दफ्तर में मीडिया से चर्चा करते प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा।

पूछा- क्या दलित समाज को बेजुबान मान लिया

वीडी शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की कल्पना महात्मा गांधी ने की थी लेकिन उसे साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। कांग्रेस बेजुबानों की जुबान और सहारा है। ऐसा कहने वाले कांग्रेस नेता बताएं कि क्या कांग्रेस ने दलित समाज को बेजुबान मान रखा है। यह दलित समाज का घोर अपमान है। जिन्होंने यह शब्द उपयोग किया है, यह उनकी भावना बता रही है।

इन चर्चित 3 मामलों पर भी की बात

  • इंदौर में पार्षदों में विवाद: इंदौर में दो पार्षदों में विवाद पर भी वीडी शर्मा ने बात की। कहा- FIR और गिरफ्तारी हुई है। जिस दिन विवाद सामने आया है। बीजेपी ने उसी दिन अनुशासनहीनता का नोटिस दिया था। इंदौर के नेताओं के बातचीत के बाद यह कार्यवाही की गई। ऐसे लोगों को बीजेपी में छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को जवाब देने का काम तत्काल होता है। अब पार्षद जीतू ने मेयर इन काउंसिल से भी इस्तीफा दिया है।
  • भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची: वीडी शर्मा ने कहा कि जिला अध्यक्ष की सूची जल्दी आ जाएगी। मंडल स्तर पर भी सूची अलग से जारी नहीं हुई है। मंडल अध्यक्षों की तरह ही जिलों की प्रोसेस है। बीजेपी में इस प्रकार के निर्णय संवाद और तंत्र के आधार पर होते हैं। इसकी कोई डेट नहीं है। इसको लेकर हम प्रोसेस कर रहे हैं जो भी होगा वह जल्दी ही सामने आ जाएगा।
  • सौरभ शर्मा मामला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सौरभ शर्मा के मामले में डायरी के पन्ने सामने आने के सवाल पर कहा कि संवै‌धानिक संस्थाएं अपने नियम, कानून के आधार पर करती हैं। इसमें आपको और हमें कुछ पता नहीं है। एजेंसी ईमानदारी से काम कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें-

पीसीसी चीफ पटवारी बोले- नाक रगड़कर माफी मांगें शाह

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को मीडिया से बात की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को मीडिया से बात की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि बीजेपी को संविधान गौरव दिवस मनाने की बजाय पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए। बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी और आरएसएस ने कई बार संविधान बदलने की बात कही और इसकी कोशिश भी की है। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular