नोएडा में वैरीफिकेशन करने वाली टीम को ब्रीफ करते डीसीपी राम बदन सिंह।
नोएडा पुलिस ने नया अभियान शुरू किया है। इसका नाम ऑपरेशन पहचान रखा गया है। दिल्ली में चुनाव और प्रयागराज में कुंभ के चलते इस अभियान को शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों की पहचान की जाएगी। ये वो लोग हैं,
.
नोएडा की जेजे कालोनी में सत्यापन की प्रक्रिया करते एडीसीपी मनीष मिश्र
नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि मकान मालिकों और अन्य लोगों से अपील की गई है कि कोई भी किराएदार बिना डॉक्यूमेंट सत्यापन के नहीं रहना चाहिए। अगर ऐसे में जांच के दौरान कोई भी किराएदार बिना डॉक्यूमेंट सत्यापन के मिला तो उसके साथ मकान मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया है कि इस ऑपरेशन पहचान के तहत झुग्गी-झोपड़ियां, किराएदार, कॉलोनी, होटल, ओयो और ढाबे में रहने वाले लोगों की पहचान की जाएगी। इसके लिए 7 टीमों का गठन किया गया है।
नोएडा की झुग्गियों से शुरुआत डीसीपी ने राम बदन सिंह ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत नोएडा की झुग्गियों से की गई है। इसमें खास तौर पर खोड़ा और गाजियाबाद दिल्ली से सटे बार्डर इलाकों में जांच अभियान तेज हो गया है। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर इस अभियान की शुरुआत की गई है।
सत्यापन के दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मी
बढ़ाई जाएंगी टीम डीसीपी ने बताया कि अभी सात टीमों को लगाया गया है। टीमों को और बढ़ाया जाएगा। यहां एक पुलिस कर्मी के साथ दो लोग लगाए गए है। जिसमें एक दस्तावेज पूरा करेगा और बाकी पूछताछ और वेरीफिकेशन करेंगे। ऐसे में आगामी समय में टीमों और ज्यादा बढ़ा दिया जाएगा।