Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeस्पोर्ट्सChampions Trophy 2025 All Squads: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन टीमों के...

Champions Trophy 2025 All Squads: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन टीमों के स्क्वॉड का हुआ ऐलान – India TV Hindi


Image Source : ICC
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025

ICC Champions Trophy 2025 All Squad Full list: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा। इस बार टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी जबकि बाकी के मैच पाकिस्तान की सरजमीं पर खेले जाएंगे। भारतीय टीम 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है । इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं। ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत अगर क्वालीफाई करता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। इस टूर्नामेंट को लेकर ज्यादातर टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमों के स्क्वॉड पर…

ग्रुप ए

  • भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान

ग्रुप बी

  • अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड

ग्रुप ए

भारत: अभी टीम का ऐलान किया जाना है।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय, मुशफिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जैकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा। 

न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

पाकिस्तान: अभी टीम का ऐलान किया जाना है।

ग्रुप बी

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम ज़दरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलिखिल, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फ़जलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान

रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

साउथ अफ्रीका: अभी टीम का ऐलान किया जाना है।

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम ने किया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

LIVE मैच में बवाल, पिच पर पाकिस्तानी ऑलराउंडर और बांग्लादेशी बॉलर के बीच हुई भिड़ंत, VIDEO वायरल

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular