मऊगंज जिले में आबकारी विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 69,365 रुपए की अवैध शराब जब्त की और 7 अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए।
.
पुलिस ने कई स्थानों पर दी दबिश।
यहां से जब्त हुई इतनी शराब
अवैध शराब में 443 पाव देशी प्लेन शराब, 100 पाव देशी मसाला, 67 पाव गोवा व्हिस्की, 25 पाव जीनियस व्हिस्की, 50 पाव IV व्हिस्की और 17 पाव MD रम शामिल है। आबकारी विभाग की टीम ने डिगवार, बन्नई, तडौरा, टेढ़ताल, लेडुआ, भलुहा और पैकन गांव में छापा मार कर जब्त की ।
विभाग के अनुसार, डिगवार में श्रीनिवास जायसवाल के यहां से 50 पाव देशी शराब और 25 पाव जीनियस व्हिस्की, बन्नई में अशोक पटेल के यहां से 73 पाव देशी शराब और 32 पाव गोवा व्हिस्की बरामद की गई। तडौरा में लवकेश सिंह के मकान से 70 पाव देशी शराब और 50 पाव IV व्हिस्की मिली।
अवैध शराब के साथ आरोपी।
इनके पास मिली अवैध शराब
टेढ़ताल में कमलेश तिवारी के यहां से 100 पाव देशी शराब, लेडुआ में श्यामबती साकेत के मकान से 35 पाव गोवा व्हिस्की, भलुहा में सोनम पटेल के यहां से 100 पाव देशी शराब और पैकन में धीरेन्द्र प्रताप सिंह के मकान से 100 पाव मसाला, 50 पाव देशी शराब और 17 पाव एमडी रम बरामद की गई।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक शबनम बेगम के नेतृत्व में परिविक्षाधीन उपनिरीक्षक वीणा पयासी, नेहा प्रजापति और आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी, उमाकांत तिवारी, प्रदीप सिंह, अखिलेश शुक्ला, अतुल बागरी और शुभम द्विवेदी की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।