चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी
चंडीगढ़ आपरेशन सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब के नवांशहर जिले के बलाचौर से पकड़े गए इस आरोपी को चंडीगढ़ की अदालत ने 10 से अधिक मामलों में भगोड़ा घोषित किया था।
.
2001 से चल रहा था फरार
डीएसपी ऑपरेशन विकास श्योकंद के नेतृत्व और इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में पकड़ा गया आरोपी ट्राइसिटी क्षेत्र में झपटमारी और लूट के 24 से अधिक मामलों में वांछित था। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, बलाचौर का रहने वाला राकेश भगोड़ा घोषित किया गया था, जो 13 अक्टूबर 2001 को धारा 379, 356, 411 आईपीसी के तहत चंडीगढ़ के सेक्टर-36 पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट और चोरी के माल को रखने जैसे संगीन आरोप हैं। उसकी गिरफ्तारी से कई अन्य अपराधिक गतिविधियों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।