Tuesday, January 21, 2025
Tuesday, January 21, 2025
Homeस्पोर्ट्सआईसीसी ODI रैंकिंग में इस भारतीय खिलाड़ी को हुआ फायदा, शतक जड़कर...

आईसीसी ODI रैंकिंग में इस भारतीय खिलाड़ी को हुआ फायदा, शतक जड़कर टीम को दिलाई थी जीत – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारतीय महिला बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज

ICC Women ODI Batting Rankings: भारत की युवा बल्लेबाज जेमिमा रेड्रिगेज पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और शतक लगाकर अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई। अब बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा उनको महिलाओं की आईसीसी रैंकिंग में मिला है। वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ वनडे रैंकिंग हासिल करने में सफल रही हैं। 

जेमिमा रोड्रिगेज को वनडे रैंकिंग में हुआ तीन स्थान का फायदा

जेमिमा रोड्रिगेज इस समय महिला बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में 19वें स्थान पर मौजूद हैं और उनके 563 रेटिंग अंक हैं। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है। आयरलैंड के खिलाफ जेमिमा ने 91 गेंदों में 102 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। ये उनके वनडे करियर का पहला शतक था। अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था। उनकी वजह से ही भारतीय टीम ने 370 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद आयरलैंड की टीम 254 रन ही बना सकी, जिससे टीम इंडिया ने मुकाबला 116 रनों से जीत लिया। 

वनडे क्रिकेट में बना चुकी 1000 से ज्यादा रन

24 साल की जेमिमा रोड्रिगेज अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 41 वनडे मैचों में भारतीय महिला टीम के लिए 1089 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 107 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2267 रन बनाए हैं और इस दौरान 12 अर्धशतक जड़े हैं। वह तीन टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं। 

टॉप-20 में तीन भारतीय प्लेयर्स के नाम

आईसीसी महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप-20 में सिर्फ तीन भारतीय प्लेयर ही शामिल हैं। इनमें स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज के नाम शामिल हैं। 723 रेटिंग अंकों के साथ स्मृति मंधाना तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं 611 रेटिंग अंकों के साथ हरमनप्रीत कौर 14वें नंबर पर मौजूद हैं। हरमनप्रीत आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल रही हैं और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी मंधाना संभाल रही हैं। 

यह भी पढ़ें: 

एक्शन मोड में BCCI, हार के बाद सख्त फैसले लेने को बिल्कुल तैयार है बोर्ड; सामने आया अपडेट

IND vs ENG: भारत दौरे से पहले बुरी फंसी अंग्रेज टीम, इस खिलाड़ी को नहीं मिला वीजा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular