Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeटेक - ऑटोरियलमी 14 प्रो सीरीज कल लॉन्च होगी: इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन...

रियलमी 14 प्रो सीरीज कल लॉन्च होगी: इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Realme 14 Pro Series Price | Realme14 Pro, Realme 14 Pro+ AI Features, Specifications

मुंबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी इस हफ्ते 16 जनवरी को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन सीरीज ‘रियलमी 14 प्रो 5G’ सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसमें दो स्मार्टफोन रियलमी 14 प्रो और रियलमी 14 प्रो+ लॉन्च करेगी। अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन का टीजर जारी कर कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी दी है।

अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में ट्रिपल कैमरा फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-701 और 50 मेगापिक्सल सोनी टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलने की उम्मीद है।

कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7sजेन 3 चिपसेच मिलेगा जो एंड्रॉयड 15 पर काम करता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए रियलमी 14 प्रो सीरीज में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 25,000 रुपए हो सकती है।

इसके अलावा कंपनी के फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में फोन की लगभग सभी जानकारी लीक हो चुकी है। आइए उन्हीं रिपोर्ट के आधार पर डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

रियलमी 14 प्रो सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रियलमी के अपकमिंग दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला6.7 इंच क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2412 और पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स हो सकता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी 14 सीरीज के दोनों फोन में कंपनी 50MP कैमरा दे रही है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि रियलमी 14 प्रो और प्रो+ के बैक पैनल पर ट्रिपल फ्लैश लाइट मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए रियलमी 14 प्रो में 16MP कैमरा और प्रो+ में 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
  • OS और प्रोसेसर : रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलमी 14 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर और रियलमी 14 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 SoC प्रोसेसर मिलेगा। दोनों फोन में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
  • बैटरी और चार्जिंग : कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस सीरीज में 6000mAh बैटरी मिलेगी। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन का चार्जर अलग-अलग होगा। इसके प्रो वर्जन में 45W सुपर VOOC जबकि प्रो+ में 5160mAh; 80W सुपर VOOC चार्जर मिलने की उम्मीद है।
  • रैम और स्टोरेज : रियलमी के दोनों स्मार्टफोन में 8GB और 12GB रैम के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है।

रियलमी 14 प्रो सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

रियलमी 14 प्रोरियलमी 14 प्रो+
डिस्प्ले6.7 इंच6.7 इंच
रेजोल्यूशन1080 x 24121080 x 2412
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
पीक ब्राइटनेस1600 नीट्स1600 नीट्स
कैमरा50MP+8MP50MP+50MP+8MP
सेल्फी कैमरा13MP32MP
प्रोसेसर

मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी

स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 SoC
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 15, रियलमी UI 6.0एंड्रॉयड 15, रियलमी UI 6.0
बैटरी और चार्जर6000mAh; 45W सुपर VOOC6000mAh; 80W सुपर VOOC
स्टोरेज ऑप्शन

8GB + 128GB
8GB + 256GB
12GB + 128GB

8GB + 128GB
8GB + 256GB
12GB + 128GB
12GB + 512GB
कलर ऑप्शनस्वेड लेदर, जयपुर पिंक, बिकानेर पर्पलस्वेड लेदर, जयपुर पिंक, बीकानेर पर्पल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular