गैंगस्टर को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस।
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर मारा गया। जो प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी था। वहीं ASI को भी गोली गल गई। जिससे वह घायल हो गए हैं। जिनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस स्टेशन रंगड़ नंगल के क्षेत्र में रात करीब 9 ब
.
घायल की पहचान ASI शमी के नाम से हुई है। जो CIA में तैनात हैं। डीआईजी सतिंदर सिंह के अनुसार, जब पुलिस पार्टी ने आरोपी को रुकने का इशारा किया, तो उसने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा की गई क्रॉस फायरिंग में गैंगस्टर घायल हो गया। उसे तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में मौजूद पुलिस।
प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी
मृतक की पहचान अमृतसर के मजीठा क्षेत्र के गांव मरही कलां निवासी रंजीत सिंह उर्फ राणा के रूप में हुई है। वह कुख्यात अपराधी प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी सहयोगी था। राणा पर हरिके के एक कमीशन एजेंट राम गोपाल की हत्या समेत कई संगीन अपराधों में शामिल होने के आरोप थे।