सिवनी जिले की बंडोल पुलिस ने किराना दुकान से हुई चोरी के मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने गुरुवार देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ बापू डेहरिया (22) निवासी मोठार गांव निवासी के रूप में हुई है।
.
शटर तोड़कर चुराए 15 हजार रुपए
बंडोल थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने बताया कि
घटना 13 जनवरी की रात की है। आरोपी ने किराना दुकान की शटर का ताला तोड़कर एक मोबाइल फोन और 15 हजार 750 रुपए की नगदी चुराई थी। दुकान के मालिक विक्की उर्फ विकास अग्रवाल ने 14 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रात 9 बजे दुकान बंद करके वह घर गए थे। अगली सुबह जब 9 बजे दुकान पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ था और आधी शटर खुली थी।
पुलिस ने मामले में धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच के दौरान संदिग्ध प्रदीप डेहरिया से पूछताछ की गई, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल और पूरी नगद राशि बरामद की है।