Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
Homeछत्तीसगढतस्करी के लिए बीजेपी नेता की फर्जी नेमप्लेट का इस्तेमाल: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही...

तस्करी के लिए बीजेपी नेता की फर्जी नेमप्लेट का इस्तेमाल: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 73 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार; 21.68 लाख का माल जब्त – Gaurela News


गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने तस्करी किए जाने वाले कार में भाजपा नेता की फर्जी नेम प्लेट का इस्तेमाल किया था। मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

.

जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भनवारटंक रोड के जोबाटोला के पास से दो कारों में तस्करी किए जा रहे 73 किलो गांजे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गांजा तस्करों कार में भाजपा नेता की फर्जी नेम प्लेट का इस्तेमाल किया।

कार में फर्जी नेम प्लेट का इस्तेमाल

एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि, तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक कार पर भाजपा नेता की फर्जी नेम प्लेट लगा रखी थी। आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर अनूपपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मौके से दो कारें और गांजा समेत कुल 21 लाख 68 हजार 840 रुपए का माल जब्त किया है।

सूचना के बाद की गई कार्रवाई

पुलिस को बिलासपुर की तरफ से पेंड्रा की ओर आ रही दो संदिग्ध कारों की सूचना मिली थी। इस पर उच्च अधिकारियों को सूचित कर तत्काल कार्रवाई की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular