स्कूल में छात्रों से बातचीत करती विधायक कमलेश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकरी का अचानक दौरा किया। उनके अप्रत्याशित दौरे से स्कूल में हलचल मच गई।
.
विधायक ने स्कूल की हर कक्षा का निरीक्षण किया और छात्रों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने भी विधायक के साथ उत्साहपूर्वक बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया। विधायक कमलेश ठाकुर ने शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए अध्यापकों से चर्चा की और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
पंचायत प्रधान पर विकास कार्य रोकने के आरोप देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने इसके बाद ग्राम पंचायत सकरी का दौरा किया। स्थानीय लोगों के आग्रह पर उन्होंने पंचायत घर का भी दौरा किया, जहां ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। लोगों ने पंचायत में रुके हुए विकास कार्यों को लेकर प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लंबे समय से पंचायत के सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं, और पंचायत प्रधान द्वारा इन्हें बिना वजह रोका जा रहा है। मौके पर मौजूद ब्लॉक समिति सदस्य मंजीत सिंह, उप प्रधान रामस्वरूप शर्मा, और पंचायत सदस्यों ने भी ग्रामीणों का समर्थन किया और प्रधान के खिलाफ नाराजगी जताई।
सरकारी स्कूल के अध्यापकों से बातचीत करती विधायक कमलेश ठाकुर
लोगों ने विधायक से गुहार लगाई कि प्रधान को सख्त निर्देश दिए जाएं ताकि गांव में रुके हुए सभी विकास कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सकें। कुछ लोगों ने यह भी शिकायत की कि उन्होंने पंचायत प्रधान के कहने पर विभिन्न कार्य किए, लेकिन अभी तक उनके भुगतान नहीं किए गए हैं। इससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं।
विधायक से समस्या के समाधान की मांग इस दौरान ब्लॉक समिति सदस्य मंजीत सिंह ने कहा, “ग्रामीणों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। विकास कार्य रुकना बहुत गंभीर मुद्दा है, और हम विधायक महोदय से निवेदन करते हैं कि इस मामले को प्राथमिकता से सुलझाएं।
“विधायक कमलेश ठाकुर ने सभी ग्रामीणों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और आश्वासन दिया कि वह इस मामले की गहन जांच कराएंगी। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।