Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeपंजाबखन्ना में 141 गट्टू चाइना डोर जब्त: 3 आरोपी गिरफ्तार, पिकअप...

खन्ना में 141 गट्टू चाइना डोर जब्त: 3 आरोपी गिरफ्तार, पिकअप से कर रहे थे सप्लाई – Khanna News



खन्ना पुलिस ने बसंत पंचमी से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइना डोर की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 141 गट्टू प्लास्टिक डोर बरामद की है।

.

डीएसपी हरपिंदर कौर गिल के अनुसार, एसएसपी अश्विनी गोत्याल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में पहले मामले में सदर थाना पुलिस ने टेक्निकल टीम और स्पेशल ब्रांच की मदद से दो आरोपियों को पकड़ा। चौकी कोट के सामने से जसप्रीत सिंह और जतिन को एक छोटा हाथी गाड़ी से गिरफ्तार किया गया, जिसमें प्लास्टिक के थैलों में छिपाकर रखे 96 गट्टू चाइना डोर बरामद हुए।

दूसरे मामले में एएस कॉलेज अमलोह रोड पर नाकाबंदी के दौरान बाजीगर बस्ती निवासी रिंकू को पकड़ा गया, जिसके पास से 45 गट्टू प्लास्टिक डोर बरामद हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223, 125 के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह प्रतिबंधित डोर खन्ना और आसपास के क्षेत्रों में पतंगबाजी के शौकीनों तक पहुंचाई जानी थी। पुलिस अब इस अवैध धंधे के बड़े नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular