Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सपहले T20 मैच के लिए कोलकाता पहुंचीं दोनों टीमें, ऐसा है IND...

पहले T20 मैच के लिए कोलकाता पहुंचीं दोनों टीमें, ऐसा है IND और ENG के बीच T20 रिकॉर्ड – India TV Hindi


Image Source : GETTY
जोस बटलर और सूर्यकुमार यादव

India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए दोनों टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है। भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं इंग्लैंड टी20 टीम के कप्तान जोस बटलर हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। अब पहले टी20 मैचों के लिए दोनों टीमें यहां पहुंच गई हैं। 

देर रात पहुचेंगे शमी और पांड्या

कोलकाता के ईडन गार्डंस पर तीन साल बाद पहला टी20 मैच होने जा रहा है। एसए 20 खेलकर आए इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टान सबसे पहले पहुंचे, जो दक्षिण अफ्रीका से सीधे आए थे। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दुबई से शाम को यहां पहुंचे। टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने अपने शहरों से आए हैं। नीतिश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह भी यहां पर पहुंच चुके हैं। उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा आए। मुख्य कोच गौतम गंभीर और बाकी खिलाड़ी शाम को पहुंचे। करीब चौदह महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या देर रात को पहुंचेंगे। 

मोहम्मद शमी ने आखिरी भारत के लिए इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था। उसके बाद वह चोटिल होने की वजह से बाहर थे। अभी कुछ महीने पहले ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और दमदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उनकी टी20 टीम में वापसी हुई है। सेलेक्टर्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनकी फिटनेस पूरी तरह से जांचना चाहते हैं। 

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 13 में भारत ने बाजी मारी है और 11 में इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है। इस तरह से देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। 

प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगी दोनों टीमें

दोनों टीमें पहले मैच से पूर्व तीन प्रैक्टिस सेशन में भाग लेंगी। दूसरा टी20 चेन्नई में 25 जनवरी को और तीसरा 28 जनवरी को राजकोट में, चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी और पांचवां टी20 मैच दो फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 

कर्नाटक ने 5वीं बार विजय हजारे ट्रॉफी को किया अपने नाम, विदर्भ को फाइनल मुकाबले में दी 36 रनों से मात

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस प्लेयर ने मचाया तहलका, SA20 में टीम को चेज करवाया हाईएस्ट स्कोर

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular