करनाल पुलिस लाइन में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत कैथल पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 36 मामलों में जब्त की गई नशीली सामग्री को सील कर दिया गया है। अंबाला रेंज और करनाल मंडल के पुलिस महानिरीक्षक शिबास कविराज की देखरेख में यह कार्रवाई की गई।
.
जब्त की गई सामग्री में डोडा पोस्त, चूरा पोस्त, गांजा, चरस, स्मैक, हेरोइन और नशीली दवाइयां शामिल हैं। पुलिस ने पहले इन सभी नशीले पदार्थों का माल मुकदमा रजिस्टर से मिलान किया और फिर सुरक्षित कक्ष में सील कर दिया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक – कैथल के राजेश कालिया, करनाल के गंगा राम पुनिया और पानीपत के लोकेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
जब्त की गई सभी नशीली सामग्री को नियमानुसार करनाल के बजीदा जाटान स्थित वेस्टेज फैक्ट्री में ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देखरेख में नष्ट किया जाएगा। इस दौरान डीएसपी सुशील प्रकाश, मालखाना इंचार्ज एएसआई सुरेश कुमार और एचसी होशियार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। यह कार्रवाई पुलिस की नशा-मुक्त समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।