Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशचंदेरी का मामला: छात्रा ने म्यूजिक सिस्टम जब्त कराया, आरोपियों ने...

चंदेरी का मामला: छात्रा ने म्यूजिक सिस्टम जब्त कराया, आरोपियों ने कर दी दादा की हत्या – Chanderi News



पढ़ाई में बाधा बन रहे तेज आवाज के साउंड को बंद कराना 12वीं की छात्रा के परिवार लिए भारी पड़ गया। आरोपियों‌ ने 17 दिन बाद बदला लेते हुए छात्रा के दादा की हत्या कर दी। दरअसल, मामला चंदेरी के ग्राम गोरा कला का है। गांव के शीतल अहिरवार की बेटी 12वीं की छात

.

पहले छात्रा ने उनसे साउंड कम करने की बात कही, लेकिन जब वे नहीं माने तो उसने थाना प्रभारी को फोन लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस म्यूजिक सिस्टम को जब्त कर ले गई। इसके बाद से ही दोनों आरोपी गुस्से में थे।

शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे शीतल अपने पिता कलुआ अहिरवार व पत्नी के साथ घर पर था। ठंड के कारण वे आग के पास बैठे हुए थे तभी घर के बाहर शराब के नशे में रतिराम व मुकेश चिल्लाते हुए गाली-गलौच करने लगे। शीतल से कहने लगे तूने उस दिन हमारा साउंड व मशीन जब्त कराई थी आज तुझे देखते हैं। दोनों आरोपियों ने पति-पत्नी के साथ लात-घूसों से मारपीट की। घायल पति-पत्नी घर की बागड़ में छिप गए।

गांव से ही पकड़े गए आरोपी… इस घटनाक्रम की विवेचना कर रहे एसआई कदम सिंह मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गांव से ही पकड़ लिया है। साउंड व मशीन पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने मारपीट की थी। दोनों आरोपी शराब के नशे में थे। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

बुजुर्ग को खींचकर घर से बाहर निकाल लाए

जब पति-पत्नी अपनी जान बचाकर भाग गए तो रतिराम व मुकेश अहिरवार उसके घर में घुसे और बुजुर्ग कलुआ को खींचते हुए आंगन में ले आए और उसके साथ लोहे की सब्बल व लकड़ी से मारपीट की। जाते हुए वे आंगन में खड़े ऑटो के कांच फोड़ गए व कुर्सियां तोड़ दीं। इस घटना के बाद शीतल ने पुलिस को बुलाया। पुलिस उसके पिता को उसी ऑटो में बैठाकर अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया और पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular