Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeछत्तीसगढकांकेर में भालू के हमले से पिता-पुत्र की मौत: शव लेने...

कांकेर में भालू के हमले से पिता-पुत्र की मौत: शव लेने पहुंची वन विभाग की टीम पर भी किया हमला; डिप्टी रेंजर समेत 2 घायल – Chhattisgarh News


लकड़ी लेने जंगल गए थे पिता-पुत्र, दोनों का शव ले जाती वन विभाग की टीम।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के हमले से पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं दो और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब वन विभाग की टीम मृतकों का शव लेने पहुंची, तब भालू ने दोबारा हमला कर दिया। इस दूसरे हमले में डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल

.

जानकारी के मुताबिक, तीन ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल गए थे तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू लगातार आक्रामक बना हुआ था। इसके चलते दोनों के शव को जंगल से नहीं लाया गया है। घटना भानुप्रतापपुर क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल की है।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के हमले से बाप बेटे की मौत हो गई, डिप्टी रेंजर भी घायल हैं।

हमले के बाद भागने का मौका नहीं मिला

भालू का हमला इतना भयानक था कि शंकरलाल दर्रो और उनके बेटे सुकलाल दर्रो को बचने का मौका भी नहीं मिला। इन दोनों की मौत हो गई। इस हमले में अज्जू कुमार कोरेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

क्षेत्र की निगरानी कर रहा वन विभाग

वन विभाग के एक कर्मचारी विकास कुमार, जो घटना के समय मुनारा के पास थे, उन्होंने बताया कि वे भी भालू के हमले का शिकार हो सकते थे। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही है ताकि ऐसी कोई और घटना न हो।

………………………….

भालू के हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़ में भालू के अटैक का LIVE VIDEO:बीच बाजार दौड़कर युवक को मारा झपट्टा; कुछ दिन पहले कोर्ट परिसर में भी घुसा था

छत्तीसगढ़ में भालू के अटैक का LIVE VIDEO

छत्तीसगढ़ में भालू के अटैक का LIVE VIDEO

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू शहर में घुस गया था ICICI बैंक के सामने भालू ने अचानक एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया। बताया जा रहा है कि हमले में युवक बाल-बाल बच गया, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular