मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने ट्रेन सवार यात्रियों का मोबाइल चोरी कर भाग रहा एक शातिर को खेड़ गिरफ्तार किया है।उसके बाद यात्रियों से चोरी हुई दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार शातिर की पहचान काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के निवासी राहुल कुमार के रूप में
.
रेल थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि यात्रियों और कुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते उनके सुरक्षा में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कई रेल पुलिस कर्मी को तैनात किया गया।उस दौरान दोपहर के समय प्लेट फॉर्म संख्या दो पर एक ट्रेन का आगवन हुआ।
इस दौरान एक व्यक्ति चलती ट्रेन से उतरकर संदिग्ध स्थिति में भागने लगा । जंक्शन पर तैनात पुलिस ने व्यक्ति खदेड़ पर पकड़ा।जिसके बाद उसको तलाशी ली गया।इस दौरान उसके पैकेट से दो मोबाइल फोन बरामद हुआ।जिसके रेल पुलिस ने उस व्यक्ति से मोबाइल के बारे पूछताछ किया तो उसने कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया।जिसके रेल पुलिस कर्मी सख्ती से पूछताछ किया तो उसने चोरी की मोबाइल की बाते बताई।जिसके रेल पुलिस कर्मी के दोनों मोबाइल को जब्त किया ।जिसके बाद पकड़े गए व्यक्ति की आगे की करवाया के जीआरपी के हवाले कर दिया है।