भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी-रत्नाढ़ मार्ग पर धामनिया पुल के समीप शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मृतक युवक गड़हनी थाना क्षेत्र के रत्नाड़ गांव वार्ड नंबर 3 निवासी स्व तपन सिंह के 20 वर्षीय पु
.
जबकि उसके दोस्त रोहतास जिला कच्छवां थाना क्षेत्र के सरैया गांव वार्ड नंबर 8 निवासी श्रीभगवान सिंह का 28 वर्षीय पुत्र जयराम कुमार की मौत शुक्रवार की रात हुई थी। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया ।
मृतक की फाइल फोटो।
रिश्तेदार सोनू ने बताया कि जयराम कुमार अपने गांव से रत्नाढ़ गांव अपने रिश्तेदार के घर आया था,यही रहकर ट्रैक्टर चलाने के काम करते थे । शुक्रवार की देर शाम वह अपने दो दोस्त जयराम एवं रजनीश कुमार पाल के साथ अपाचे बाइक से रत्नाढ़ बाजार मार्केट करने गया था। मार्केट कर के जब वह तीनों वापस गांव लौट रहे थे। उसी दौरान धमनिया पुल के समीप अज्ञात वाहन उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे जयराम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
जबकि रजनीश कुमार एवं रितेश गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जहां इलाज के दौरान रितेश की पटना में मौत हो गई ।बताया जाता है कि मृत युवक अपने एक भाई प्रमोद एवं एक बहन रिपु कुमारी से छोटा था। घर में मां कुसुम देवी समेत अन्य परिवारों में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।