फरीदकोट में कोहरे के बीच से गुजरते वाहन चालक
पंजाब के फरीदकोट जिले में एक बार फिर घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो चुका है। विजिबिलिटी महज 10 मीटर से भी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को भी मुश्किलें पेश आ रही है और ठंड का प्रकोप बरकरार है।
.
फरीदकोट क्षेत्र में शनिवार रात से ही आसमान में घनी धुंध छाई हुई है। शहरी क्षेत्र के मुकाबले बाहरी हिस्से में विजिबिलिटी काफी कम है जिससे लोगों के कामकाज भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि पिछले दो दिनों के दौरान दिन के समय धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत भी मिली थी पर अब धुंध ने लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी है।
फरीदकोट में कोहरे के बीच से गुजरते वाहन
इस मौके पर लोगों ने बातचीत करते हुए बताया कि ऐसे मौसम में बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। साथ ही बिना कामकाज के घर से बाहर निकलने से गुरेज करना चाहिए।