Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजीएसटी टीम ने की बड़ी कार्रवाई: बंद फर्मों से फर्जी खरीद...

जीएसटी टीम ने की बड़ी कार्रवाई: बंद फर्मों से फर्जी खरीद दिखाकर करोड़ों की टैक्स चोरी करने वालों पर लिया एक्शन – Rampur News



मुरादाबाद जीएसटी विभाग की टीम ने रामपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लकड़ी व्यवसायी द्वारा की गई टैक्स चोरी का भंडाफोड़ किया है। अपर आयुक्त ग्रेड-1 के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि व्यवसायी ने लखनऊ की बंद पड़ी और निरस्त फर्मो

.

व्यवसायी ने तत्काल 20 लाख रुपये का जुर्माना भरा

संयुक्त आयुक्त मिलिंद राज के नेतृत्व में टीम ने रामपुर स्थित वुड एंड टिंबर फर्म पर छापेमारी की। जांच में सामने आया कि व्यवसायी ने ऐसी फर्मों से सामान खरीदने का दावा किया, जो पहले से ही बंद थीं। इस फर्जी खरीद के आधार पर उन्होंने आईटीसी क्लेम कर लिया। टैक्स चोरी पकड़े जाने पर व्यवसायी ने तत्काल 20 लाख रुपये का जुर्माना भरा।

इस कार्रवाई में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 आरए सेठ की देखरेख में गठित टीम में उपायुक्त एसआईबी धर्मेंद्र कुमार सचान, विकास बहादुर चौधरी, सहायक आयुक्त रणंजय यादव और अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। राज्य कर विभाग की इस कार्रवाई से टैक्स चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular