श्मशान तक पहुंचने में लगे चार घंटे
झारखंड के लातेहार जिले में एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां श्मशान घाट जाने वाले पारंपरिक रास्ते पर अवैध निर्माण से तनाव की स्थिति बन गई। सदर थाना क्षेत्र के आरागुंडी गांव के पाहन टोला में स्थानीय निवासी आनंद भुईयां द्वारा श्मशान घाट के रास्ते प
.
मामले की गंभीरता शनिवार रात तब सामने आई, जब पाहन टोला निवासी शिव नारायण अगेरिया की मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार में देरी हुई। रास्ते में रखी निर्माण सामग्री के कारण शव को श्मशान घाट नहीं ले जाया जा सका। ग्रामीणों ने सीओ और राजस्व कर्मचारियों से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। अंततः मुखिया रवि भगत की मदद से निर्माण सामग्री हटाई गई और चार घंटे की देरी के बाद अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
स्थानीय निवासियों मुकेश अगेरिया, मोतीलाल यादव, कुश कुमार यादव, संगीता देवी और अन्य ने बताया कि इस टोले में अगेरिया, पाहन व लोहरा समुदाय के लोग पीढ़ियों से इसी रास्ते का उपयोग कर रहे हैं। पूर्व में भी इस मुद्दे को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया गया था, जिसके बाद मुर्गी शेड के निर्माण पर रोक लगाई गई थी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से श्मशान घाट के रास्ते का सीमांकन करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो।