पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नदीम अल्वी।
कुरूक्षेत्र पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने जामिया नगर दिल्ली निवासी नदीम अल्वी उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया है।
.
मामले में शिकायतकर्ता शीशपाल सैनी ने बताया कि उनके बेटे ने 2021 में हरियाणा पुलिस में एसआई पद के लिए आवेदन किया था। इस दौरान एक रिश्तेदार के माध्यम से उनकी मुलाकात नदीम अल्वी से हुई। आरोपी ने खुद को गृह मंत्रालय का पीए बताते हुए कहा कि उसकी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव से अच्छी जान-पहचान है।
आरोपी ने शीशपाल के बेटे को एसआई की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 35 लाख रुपए की मांग की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को दिल्ली से धर दबोचा। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इसी तरह कितने और लोगों को अपना शिकार बनाया है।
रिजल्ट में नहीं आया नाम कुछ समय बाद वह ईस्माईलाबाद उसकी दुकान में आया और उससे 10 लाख रुपए नगद ले कर गया। उसके कुछ दिन बाद फिर नदीम का फोन आया और 15 लाख रुपए लेकर चंडीगढ़ में बुलाया। वहां पर उसने उसको 15 लाख रुपए कैश दे दिए। पीड़ित अब तक आरोपी को 25 लाख रुपए दे चुके थे।
कुछ समय बाद उसका फोन आया और बोला कि हरियाणा पुलिस का पेपर हो गया और रिजल्ट आने वाला है। लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसके लड़के का नाम नही था। जब इस बारे उसने नदीम से बात की तो उसने उसको कहा की उनका नाम वेटिंग लिस्ट में है। जब उसने आरोपी से पैसे वापिस मांगे तो उसने कहा कि वह उसके लड़के की नौकरी कहीं और लगवा देगा। अब आरोपी ना तो वह फोन उठा रहा है ना ही इस बारे कोई जवाब देता है। जिसकी शिकायत पर थाना ईस्माईलाबाद में दर्ज करके जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई ।