कन्नौज में कूड़ा डालने के विवाद में एक महिला और उसकी दो बेटियों पर जानलेवा हमला किया। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के उम्मेदपुरवा गांव में हुई घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित महिला सोनी के अनुसार, रविवार की शाम को वह अपने घर का कूड़ा डालने गई थी
.
वहां पहले से मौजूद राम नरेश यादव ने उन्हें कूड़ा डालने से मना किया और विरोध करने पर गालियां देने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने फावड़े से हमला कर दिया। मां की चीख सुनकर उनकी बेटियां निधि और नित्या मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने उन पर भी फावड़े और डंडों से हमला कर दिया।
पीड़ित परिवार के मुताबिक, राम नरेश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर यह हमला किया, जिसमें तीनों महिलाएं घायल हो गईं। पीड़ित महिला के बेटे अमन ने इस मामले में गुरसहायगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। यह घटना गांव में कूड़ा डालने की जगह को लेकर चल रहे पुराने विवाद का नतीजा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पक्ष लंबे समय से इस स्थान पर कूड़ा डालने का विरोध कर रहा था, जो अब हिंसक रूप ले चुका है।