Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकूड़ा डालने पर मां-बेटियों पर फावड़े से हमला, VIDEO: पड़ोसी ने...

कूड़ा डालने पर मां-बेटियों पर फावड़े से हमला, VIDEO: पड़ोसी ने पहले फावड़े से मारा, फिर डंडों से पीटा – Kannauj News


कन्नौज में कूड़ा डालने के विवाद में एक महिला और उसकी दो बेटियों पर जानलेवा हमला किया। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के उम्मेदपुरवा गांव में हुई घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित महिला सोनी के अनुसार, रविवार की शाम को वह अपने घर का कूड़ा डालने गई थी

.

वहां पहले से मौजूद राम नरेश यादव ने उन्हें कूड़ा डालने से मना किया और विरोध करने पर गालियां देने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने फावड़े से हमला कर दिया। मां की चीख सुनकर उनकी बेटियां निधि और नित्या मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने उन पर भी फावड़े और डंडों से हमला कर दिया।

पीड़ित परिवार के मुताबिक, राम नरेश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर यह हमला किया, जिसमें तीनों महिलाएं घायल हो गईं। पीड़ित महिला के बेटे अमन ने इस मामले में गुरसहायगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। यह घटना गांव में कूड़ा डालने की जगह को लेकर चल रहे पुराने विवाद का नतीजा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पक्ष लंबे समय से इस स्थान पर कूड़ा डालने का विरोध कर रहा था, जो अब हिंसक रूप ले चुका है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular