Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeमध्य प्रदेशपुलिस ने 45 दिन बाद खोदकर निकाली लाश: मां से अवैध...

पुलिस ने 45 दिन बाद खोदकर निकाली लाश: मां से अवैध संबंध के शक में की थी हत्या; तीन दिन बाद मिला था सिर – datia News


दतिया के दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव इमलिया के पास 5 दिसंबर 2024 को चाचा के ढाबा के एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली थी। भिंड पुलिस ने रविवार शाम मामले का खुलासा किया। आरोपियों ने मां से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या की थी।

.

मृतक की पहचान आलमपुर जिला भिंड के निवासी धर्मेंद्र पिता मदन मोहन गहलोत के रूप में हुई है। मृतक की हत्या दतिया के गांव इमलिया निवासी युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर की थी।

आरोपियों ने पहले मृतक को गांव इमलिया बुलाया फिर उसे चाचा के ढाबा ले गए, जहां उसके साथ शराब पी फिर उसकी गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने मृतक का मोबाइल लिया और अपने साथ बिहार लेकर फरार हो गए।

20 दिसंबर को भाई ने दर्ज कराई गुमशुदगी

भिंड पुलिस के मुताबिक, 20 दिसंबर को मृतक धर्मेंद्र के भाई महेंद्र सिंह ने थाना मालनपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद भिंड पुलिस एक्टिव हुई तो मृतक के मोबाइल की लोकेश ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंची। दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने मामले का खुलासा किया। इसके बाद भिंड पुलिस ने आरोपियों को दतिया पुलिस के सुपुर्द किया है। फिलहाल हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

आरोपी मालनपुर में साथ में करते थे काम

भिंड पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वह मृतक के साथ मालनपुर में सूर्या कंपनी में काम करते थे। मृतक धर्मेंद्र का गांव इमलिया में आरोपी के यहां आना-जाना हो गया था। आरोपी को शक था कि, धर्मेंद्र के उसकी मां से अवैध संबंध बन गए है। इसके बाद आरोपी ने अपने साथी राहुल और अन्य के और साथी की मदद ली। फिर तीनों ने षड्यंत्र के धर्मेंद्र को गांव इमलिया बुलाया और घटना को अंजाम दिया और मृतक का मोबाइल लेकर फरार हो गए।

तीन दिन बाद मिला था सिर

आरोपियों ने धर्मेंद्र की हत्या सिर काटकर की थी। पुलिस ने तीन दिन बाद सिर को घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर नहर के पास से बरामद किया था। शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव का पीएम कराया और दफना दिया था।

मृतक धर्मेंद्र गहलोत।

मृतक धर्मेंद्र गहलोत।

आज हुआ मृतक के शव का अंतिम संस्कार

मामले का खुलासा हों जाने के बाद भिंड पुलिस ने दतिया एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई के आदेश के बाद शव को निकलवाया और परिजनों के सुपुर्द किया। इस के बाद मृतक का अंतिम संस्कार हो सका।

मृतक था शादीशुदा

मृतक धर्मेंद्र पिता मदनमोहन गेहलोद (40) की शादी हो चुकी है। जिस से उसको एक बेटी है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

दतिया में मिली थी युवक की सिर कटी लाश:तीसरे दिन घटना स्थल से 300 मीटर दूर मिला सिर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular