कांग्रेस पार्षदों सहित नेताओं ने उमंग सिंगार से मुलाकात की।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार खरगोन-बड़वानी के दौरे पर हैं। वे रविवार सुबह खंडवा रेलवे स्टेशन पर उतरे और सर्किट हाउस पहुंचे। जहां कांग्रेस नेता भी इकट्ठे हो गए। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने शिकायत की कि उनके वार्ड में विकास के कामों के लिए
.
सिंघार ने निगम के नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर से कमिश्नर प्रियंका राजावत का मोबाइल नंबर लिया। उनके मोबाइल से प्रियंका राजावत को 4 बार फोन किया, लेकिन प्रियंका ने रिसीव नहीं किया। तभी कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि उनका यही तरीका है, अब बताइए हम चुने हुए जनप्रतिनिधि कैसे काम कर पाएंगे? इसी बीच उमंग सिंघार ने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को फोन किया।
सिंघार ने कलेक्टर से कहा कि अपने अधिकारी का रवैया ठीक कराइए। कम से कम नियम के मुताबिक तो काम कराएं।
युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता इमरान परयानी, महासचिव अंकित पाठक ने संगठन को लेकर चर्चा की।
कलेक्टर बोले- हम तो सम्मान देते हैं, बाकी का दिखवा लेंगे कलेक्टर ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से कहा कि हमारी तरफ से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है। आपके नेताओं से पूछ लीजिए, हम तो पूरी तरह सम्मान देते हैं। रही बात कमिश्नर की तो हम एक बार बात कर लेंगे।
सिंघार ने कहा कि हम सम्मान के भूखे नहीं है। जो जनप्रतिनिधि के अधिकार हैं और उनके वार्ड में जो काम होना चाहिए, वो तो कराइए। इधर, सिंघार ने कांग्रेस पार्षदों से कहा कि वे इस मामले में प्रमुख सचिव से बात करेंगे। बात नहीं बनी तो विधानसभा में भी इस मामले को उठाएंगे।