Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
HomeबॉलीवुडActor Karanvir Mehra became the winner of Bigg Boss-18 | करण वीर...

Actor Karanvir Mehra became the winner of Bigg Boss-18 | करण वीर मेहरा बने बिग बॉस-18 के विनर: खतरों के खिलाड़ी का खिताब भी जीत चुके हैं; 12 करोड़ नेटवर्थ, दो शादी फिर भी हैं सिंगल


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्टर करण वीर मेहरा बिग बॉस-18 के विनर बन गए हैं। करण को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश भी मिले। पिछले साल ही करण ने खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब अपने नाम किया था।

दिल्ली में जन्में करण ने टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है। 2005 में शुरू हुआ उनका एक्टिंग करियर आज भी जारी है।

हालांकि करण की पर्सनल लाइफ उथल-पुथल से भरी रही। 2 शादी कर चुके करण फिलहाल सिंगल हैं। 2006 में करण का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान उन्हें शराब की लत लग गई थी और वे डिप्रेशन में भी चले गए थे।

पढ़िए करण वीर मेहरा की जिंदगी के अनकहे किस्से…

बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ पोज देते करण।

बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ पोज देते करण।

दिल्ली के रहने वाले हैं करण

करण मेहरा का जन्म 28 दिसंबर 1977 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने दादी के कहने पर दिवंगत दादा का नाम वीर अपने नाम में जोड़ा था।

करण ने मसूरी के एक बोर्डिंग स्कूल में 10वीं तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एक स्कूल में अपनी आगे की पढ़ाई की। स्कूलिंग खत्म करने के बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया।

2 बार की शादी, फिर भी हैं सिंगल

करण ने 2009 में बचपन के प्यार देविका मेहरा से शादी थी। हालांकि 2018 में दोनों का तलाक हो गया। बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में करण ने बताया था कि उन्होंने जल्दबाजी में शादी करने का फैसला कर लिया था। नतीजतन बाद में चीजें खराब हुईं।

तस्वीर में पहली एक्स-वाइफ देविका के साथ करण।

तस्वीर में पहली एक्स-वाइफ देविका के साथ करण।

इस बारे में उन्होंने कहा था- मैं लापरवाह हो गया था। इतना लापरवाह कि बिना सोचे-समझे शादी जैसा गंभीर कदम उठा लिया था। मैंने एक दिन में शादी करने का फैसला कर लिया था। वो भी मान गई थी। हालांकि हम पिछली शाम ही लड़े थे। शायद मैं चीजों को अलग तरीके से कर सकता था। सबसे पहले मुझे उस समय शादी नहीं करनी चाहिए थी। इससे दो जिंदगियां बर्बाद होने से बच जातीं।

उन्होंने आगे कहा था- मेरा नाम एक्ट्रेसेस और क्रिएटिव प्रोड्यूसर्स से जुड़ने लगा और यह अंत की शुरुआत थी। हालांकि मैं इसके लिए किसी को दोष नहीं देता। मेरे अंदर अभी भी बहुत ज्यादा प्यार बचा हुआ है। मुझे अभी भी किसी ऐसे शख्स की जरूरत है जो मुझे प्यार और देखभाल दे सके।

देविका से तलाक लेने के बाद करण ने 2021 में निधि सेट से शादी की थी। लेकिन उनका यह रिश्ता भी लंबा नहीं चला और 2023 में दोनों अलग हो गए।

दूसरी एक्स-वाइफ निधि के साथ करण। यह तस्वीर दोनों की शादी की है।

दूसरी एक्स-वाइफ निधि के साथ करण। यह तस्वीर दोनों की शादी की है।

2005 में शुरू किया एक्टिंग करियर

करण वीर का टेलीविजन, वेब सीरीज और फिल्मों में सफल करियर रहा है। उन्होंने 2005 में फेमस टीवी शो ‘रीमिक्स’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उन्होंने आदित्य की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्हें ‘साथ रहेगा ऑलवेज’, ‘सती…सत्य की शक्ति’, ‘विरुद्ध’, ‘हम लड़कियां’, ‘बहनें’ और ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे टीवी शोज में देखा गया। ‘पवित्र रिश्ता’ में नरेन करमरकर के उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद करण वेब सीरीज का भी हिस्सा बने। वे 2018 की सीरीज ‘इट्स नॉट दैट’ सिंपल में नजर आए। इसमें उन्होंने स्वरा भास्कर और पूरब कोहली जैसे कलाकारों के साथ काम किया था। वे वेब सीरीज ‘पॉइजन 2’ में भी दिखे थे।

करण के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें ‘द्रोणा’, ‘आगे से राइट’, ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘बदमाशियां’ जैसी फिल्मों में देखा गया था।

करण ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। 2024 में रिलीज हुए गाने ‘कहना गलत गलत’ में वे फीचर हुए थे।

गाने 'कहना गलत गलत' में करण के साथ एक्ट्रेस सना मकबूल ने काम किया था।

गाने ‘कहना गलत गलत’ में करण के साथ एक्ट्रेस सना मकबूल ने काम किया था।

12 करोड़ रुपए हैं करण की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण की कुल नेटवर्थ 12 करोड़ रुपए है। उनको बिग बॉस-18 का खिताब जीतने पर 50 लाख रुपए कैश मिले हैं। इसके अलावा, उन्होंने शो में अपनी एंट्री से भी अच्छी कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बिग बॉस हाउस में रहते हुए हर हफ्ते 2 लाख रुपए फीस चार्ज किए थे।

2016 में हुआ था एक्सीडेंट, शराब की लगी थी लत

2016 में करण का बाइक एक्सीडेंट हो गया था। वे 5 महीने से ज्यादा समय तक बिस्तर पर पड़े रहे। यह उनकी लाइफ का सबसे खराब दौर था। इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- यह मुश्किल दौर था। मैं उन दिनों सोने के लिए शराब पीता था। इस तरह मैं शराब की लत में पड़ गया। मैं कुछ भी नहीं कमा रहा था। एक एक्टर की लाइफ में कुछ भी फिक्सड नहीं होता है।

उन्होंने आगे कहा था- मेरे परिवार और परवरिश का शुक्रिया। उन्होंने मुझे अपने पैरों पर खड़े होने और फिर से दौड़ने की शिक्षा दी। मैंने शराब पीना बंद कर दिया। मेरी फिजियोथेरेपी शुरू हुई। कुछ समय बाद मैंने जिम करना भी शुरू कर दिया था। मैं पूरी हिम्मत के साथ डिप्रेशन से लड़ा और फिर से कमबैक किया।

बिग बॉस से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

करण वीर मेहरा बने बिग बॉस-18 के विनर:विवियन डीसेना रनर अप रहे; आमिर खान बोले- अगले सीजन में शाहरुख भी दिखें

करण वीर मेहरा बिग बॉस-18 के विनर बन गए हैं। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा की। वहीं, एक्टर विवियन डीसेना रनर अप रहे। पढ़ें पूरी खबर…

ईशा पर आरोप, टॉप- 5 के लिए मेकर्स से डील:वकील बोले- अफवाह फैलाने वालों को लीगल नोटिस भेजा

रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 18 काफी विवादों से घिरा रहा। ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले शो की कंटेस्टेंट ईशा सिंह पर आरोप लगा कि उन्होंने टॉप- 5 में जाने के लिए मेकर्स के साथ डील की है। उन्होंने अपनी कमाई का 30 परसेंट हिस्सा मेकर्स को दिया है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular