नया रायपुर के लिए ट्रेन चलाने का ट्रायल हो चुका है। स्टेशन भी बनकर तैयार हैं। रेलवे ने ट्रेन चलाने के लिए बोर्ड को पत्र भेजा है, लेकिन बोर्ड से अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में एक साथ कई ट्रेनों क
.
रेलवे के अफसर इसका इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैक तैयार होने के बाद ट्रेन नहीं चलने से ट्रैक की दोबारा भी जांच करनी पड़ सकती है। वहीं दूसरी तरफ रायपुर से नवा रायपुर के बीच ट्रेन नहीं चलने से राजधानी की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रायपुर से अभनपुर तक दो मेमू ट्रेन चलाने चलाया जाना है। रेलवे ने दो माह पहले ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें रेलवे एक मेमू ट्रेन सुबह और दूसरी शाम को चलेगी। रेलवे द्वारा जारी टाईम टेबल में मेमू का छह स्टेशनों पर स्टापेज तय किया है।
इसमें रायपुर, मंदिरहसौद, नवा रायपुर में उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन, केंद्री और अभनपुर स्टेशन है। रायपुर से नवा रायपुर जाने वाले भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। मेमू ट्रेन से यात्री रायपुर से अभनपुर तक 1 घंटे 10 मिनट में पहुंच जाएंगे। रायपुर से नवा रायपुर में मंत्रालय जाने वाले यात्री सीबीडी स्टेशन पर उतरकर वहां से इंद्रावती, महानदी, पुलिस मुख्यालय आसानी से पहुंच जाएंगे।
बाकी के स्टेशन भी जल्द बनेंगे रेलवे ने मंदिर हसौद से केंद्री तक करोड़ों की लागत से रेलवे ने पटरी बिछाने का काम पूरा कर लिया है। एनआरडीए को अभी उद्योग नगर, अटल नगर, और मुक्तांगन रेलवे स्टेशनों का निर्माण करना है। इसके लिए करीब तीन साल पहले सवा सौ करोड़ रुपये की लागत से टेंडर जारी किया गया था। लेकिन वर्तमान में इन तीनों स्टेशनों का काम महज 30 प्रतिशत ही हो पाया है। काम पूरा होने में एक साल से ज्यादा समय लगेगा।
दो माह पहले जारी हुआ टाइम टेबल
पहली ट्रेन : रायपुर सुबह 9 बजे रवाना होकर 9.25 बजे मंदिर हसौद, 9.37 बजे सीबीड़ी, 9.55 बजे केंद्री और 10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से 10.20 को रवाना होकर 10.29 बजे केंद्री, 10.42 बजे सीबीड़ी, 11 बजे मंदिर हसौद और 11. 45 को रायपुर पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन : रायपुर से शाम 4.20 को रवाना होगी 4.43 बजे मंदिर हसौद, 4.57 बजे सीबीड़ी, 5.15 बजे केंद्री और 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। ठीक इसी तरह अभनपुर से 6.10 बजे रवाना होकर 6.19 बजे केंद्री, 6.32 बजे सीबीड़ी, 6.45 बजे मंदिर हसौद और 7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।