Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeबिहारसर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, सुबह में छाया रहा घना कोहरा, 22...

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, सुबह में छाया रहा घना कोहरा, 22 तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल – Bettiah (West Champaran) News



.

जिले में सर्द व बर्फीली हवाओं से अत्यधिक ठंड बढ़ गई है। तापमान लुढ़ककर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। शीतलहर की वजह से गिरते तापमान को देखते हुए एक बार फिर से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि बर्फीली हवाओं की वजह से बढ़ी ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिले के आठवीं कक्षा तक के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में 20 से 22 जनवरी तक पठन-पाठन बंद रहेगा। इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षिका विद्यालय में ससमय उपस्थित रहेंगे तथा विद्यालय में सभी प्रकार के लंबित कार्य यथा-आपार कार्ड,आधार कार्ड, रंग-रोगन,डीबीटी,लघु मरम्मति से संबंधित कार्य एवं अन्य विद्यालयी कार्यों में प्रधानाध्यापक को सहयोग करेंगे। वहीं आठवीं से ऊपर की कक्षाएं पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 04:00 बजे के बीच संचालित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षा एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित “मशाल” कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों का संचालन पूर्ववत् किया जाएगा। जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पछिया हवा का वेग 12 से 20 किमी प्रतिघंटा के बीच रहा।

क्या करें { गरम खाना लें { ताजी पानी का सेवन करें { फास्ट फूट से बचें { सलाद का सेवन करें { शरीर को गर्म कपड़ों से ढककर रखें { बच्चे व बुजुर्गों का ख्याल रखें { बीपी व शुगर के मरीज सावधानी बरतें { बीमार होने पर उपचार कर दवा लें

क्या नहीं करें { अनावश्यक घरों से नहीं निकलें { वाहन परिचालन में लाईट जलाकर चलें { शीतल पेय से बचें { वाहनों का परिचालन धीरे करें

एक नजर में तापमान सोमवार 21 08 मंगलवार 23 09 बुधवार 23 10 गुरूवार 24 10 शुक्रवार 25 11



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular