आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि खिलाड़ी और सैनिक देश का सम्मान और एकता बढ़ाते हैं। वे अपनी पहचान भारतीय के रूप में स्थापित करते हैं। उनकी जाति और धर्म मायने नहीं रखते। रवींद्र भवन में क्रीड़ा भारती के जीजामाता सम्मान समारोह में उन्ह
.
इस दौरान 6 ओलिंपिक मेडलिस्ट की मांओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा – यशोदा ने देवकी के पुत्र कृष्ण को इस तरह पाला कि इतिहास में ममता की मिसाल बन गईं।
खिलाड़ी-सैनिक जिनकी कोई जाति नहीं पूछता है
जीजामाता सम्मान समारोह में जिमनास्ट दीपा कर्माकर मां गौरी के साथ पहुंचीं। पैरालंपियन अवनि लेखरा की मां श्वेता ने बेटी को दिव्यांगता से उबरने में प्रेरित किया। ओलंपियन श्रीजेश की मां उषा कुमारी, लवलीना की मां मोना देवी और विवेक सागर की कमला देवी ने भी पुरस्कार ग्रहण किया। जेबलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की मां की जगह उनके चाचा भीमसिंह सम्मान लेने आए।