भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी हाेने के कारण जिले के पटवारियों में भारी रोष है। इसके राेषस्वरूप आज जिले क पटवारी काली पट्टी बांधकर अपने कार्यालयों में पहुंचेंगे। दिनभर काली पट्टी बांधकर ही कार्य किया जाएगा। इससे पूर्व पटवारी विभिन्न स्थानों से आकर कै
.
डीसी को देंगे ज्ञापन
पटवारी प्रदर्शन करते हुए कमेटी चौक स्थित पटवार भवन से लघु सचिवालय तक पहुंचेंगे। वहां विरोध स्वरूप डीसी को ज्ञापन दिया जाएगा और पटवारियों पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी।
सूची का कर रहे विरोध
गौरतलब है कि 16 जनवरी को प्रदेश के भ्रष्ट पटवारियों की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें जिले के 46 पटवारियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा कैथल के ही सात पटवारियों ने अपने सहायक रखे हुए हैं। जारी हुई सूची के अनुसार ये पटवारी काम करने के नाम पर लोगों से रिश्वत लेते हैं। रजिस्ट्री और इंतकाल के लिए पैसे की मांग करते हैं। इन आरोपों के बाद पटवारियों में रोष बढ़ा है।