ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में गुना के विशाल जाट ने रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम उच्च स्तर पर गौरवान्वित किया। वह अब खेलो इंडिया प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
.
जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि नॉर्थ जोन एंड ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता अमृतसर में आयोजित की गई। 9 से 17 जनवरी तक गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें माइनस 73 किलोग्राम वजन वर्ग में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के परिणामस्वरूप गुना के विशाल जाट ने कड़े मुकाबले जीत कर रजत पदक प्राप्त किया। अपनी इस उपलब्धि के आधार पर विशाल ने अपना चयन यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया, की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए पक्का किया, जिसमें वे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बता दें कि विशाल जाट ने 8 वर्ष की उम्र से जूडो खेलना शुरू किया था। उन्होंने जिला जूडो संघ के प्रशिक्षक गौरव प्रताप सिंह चौहान से प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर तक खेले। उन के उत्कृष्ट खेल के आधार पर उन्हें राज्य जूडो अकादमी भोपाल में प्रवेश मिला। यहां पिछले कई वर्षों से प्रशिक्षण लेकर अनेकों पदक प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे।
विशाल अब खेलो इंडिया में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विशाल की इस उपलब्धि पर जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रदीप सूद, चंद्रेश सोनी, संदीप पाटिल, क्षितिज़ा कोकाटे, कविता शर्मा, खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर जूडो गुना के प्रशिक्षक यश प्रधान, सीनियर जूडो खिलाड़ी अनिल रजक, दीपक रजक, कुशाग्र राजपूत, मोहम्मद जैद बेग, हिमांशु शर्मा, आनंद भदौरिया ने बधाई दी। साथ ही आगामी प्रतियोगिता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।