पिकअप खंभे से टकराकर नाली में गिरा।
हरदा में सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार एक पिकअप वाहन खंभे से टकरा गया। हादसे में पिकअप में सवार एक बुजुर्ग महिला और उसके दो पोते घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
हादसा ग्राम उड़ा के पास हुआ। यहां नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम डेठी से एक परिवार के 6 सदस्य पिकअप वाहन में सवार होकर हरदा मंडी से सब्जी खरीदने आ रहे थे। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ा के पास पिकअप का स्टीयरिंग फेल हो गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गया।
हादसे में 65 वर्षीय कांतिबाई पत्नी बलराम पंवार की पीठ में गंभीर चोट लगी और उनका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया। उनके 16 वर्षीय पोते विक्की पिता सुरेंद्र पंवार) के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि 18 वर्षीय दूसरे पोते कीर्तन पिता निरेंद्र पंवार) के चेहरे पर चोट लगी है।
अस्पताल में भर्ती घायल।
घायल कीर्तन ने बताया कि वाहन उनके चाचा सुरेंद्र पंवार चला रहे थे। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। परिवार सिवनी के हॉट बाजार में सब्जी की दुकान लगाता है, जिसके लिए वे हरदा मंडी से सब्जी खरीदने जा रहे थे। फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।